चतरा, जुलाई 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा राइफल क्लब में चल रहे तीन दिवसीय द्वितीय चतरा जिला राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मैं बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ मुकेश कुमार उपस्थित थे। इस चैंपियनशिप में प्रथम स्थान नाजरेथ स्कूल और द्वितीय स्थान पर डीएवी स्कूल के खिलाड़ी रहे। इसमें अर्णव कुमार ने चार पदक, पुष्पम राज ने तीन पदक, ईशा रानी में दो पदक, प्राप्त किया है। समापन समारोह में राइफल क्लब का नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गयी। जिसमें विपिन कुमार सिंह को अध्यक्ष, नीतीश कुमार को सचिव, ग्रेगोरी लिंडा को संयुक्त सचिव एवं सौरभ कुमार अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...