कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आश्रम रोड स्थित कौण्डिन्य पब्लिक स्कूल, कोडरमा में कोडरमा जिला ओपन राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ विक्रांत सिंह, प्राचार्य संजय सिन्हा, विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा कोडरमा जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों से कुल 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी निशानेबाजी की अद्भुत सटीकता, एकाग्रता और खेल भावना का प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन और उत्साह का उत्कृष्ट माहौल देखने को मिला। यह आयोजन कोडरमा जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में हुआ। एसोसिएशन के सचिव प्रिंस मिश्रा ने प्रतियोग...