गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के जी एम कॉलेज हजारीबाग में आयोजित राइफल प्रतियोगिता 2025 में गिरिडीह कॉलेज के मो बिट्टू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के 73 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें गिरिडीह कॉलेज सेमेस्टर टू (सत्र 2024-28) के विद्यार्थी मो बिट्टू ने दूसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। दूसरा स्थान प्राप्त करने पर अब बिट्टू जोनल राइफल प्रतियोगिता मेरठ में विनोबा भावे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता जनवरी 2026 में होगी। बिट्टू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच रवि कुमार एवं प्राचार्य डॉ अनुज कुमार को दिया है। इधर, बिट्टू कि सफलता पर कॉलेज के पीटीआई जय प्रकाश प्रो एमएन सिंह, प्रो बलभद सिंह, प्रो...