बांदा, दिसम्बर 15 -- बांदा। राइ‌फल क्लब खेल मैदान के आकार एवं स्वरूप को बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा बदलने के प्रस्ताव को समाजसेवियों व खिलाड़ियों ने तत्काल रोकने की मांग की है। गणमान्य लोगों, खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। शहर के राइफल क्लब खेल मैदान में जनपद के विभिन्न खेलों के राष्ट्रीय एवं अंतरविश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, कोच, प्रशिक्षक, एडवोकेट, बुद्धजीवी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, योग शिक्षकों ने बैठक की। विकास प्राधिकरण द्वारा गैर कानूनी एवं भ्रमित प्रस्ताव से जो राइफल क्लब खेल मैदान के स्वरूप व अधिकार को बदलने का प्रयास किया गया है उसे रोकने को उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। बताया कि राइफल क्लब खेल मैदान अंग्रेजी शासन से आजतक परेड एवं खेल मैदान रहा है। 1984...