नई दिल्ली, मई 16 -- कैब से राइड करते हुए किसी से मामूली बहस हो जाए ये आम बात है, लेकिन जब ड्राइवर ही अचानक बंदूक निकाल ले, तो वो सफर कभी न भूलने वाला डर बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ मियामी की जानी-मानी रैपर क्रिसी सेलेस के साथ, जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग बॉम्ब ऐस क्रिसी के नाम से जानते हैं। ये हैरतअंगेज घटना नॉर्थ मियामी में हुई, जहां उबर ड्राइवर ने क्रिसी और उनकी दोस्त पर बंदूक तान दी और चिल्ला कर गाड़ी से उतर जाने का हुक्म दिया। पूरी घटना का वीडियो खुद क्रिसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।क्या है पूरी बात वीडियो में ड्राइवर गुस्से में कहती है, "मेरी गाड़ी से उतर जाओ, अब तुम्हारी राइड खत्म हो गई।" इसके कुछ ही सेकंड बाद, जब क्रिसी ने ड्राइवर की आंखों को लेकर मजाक किया, तो वो और भड़क गई और पीछे बैठे मुसाफिरों...