कन्नौज, दिसम्बर 21 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के डीएन इंटर कॉलेज छात्रावास मैदान में तिर्वा चैलेंजर क्लब द्वारा आयोजित सालाना किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसमें टाइगर्स इलेवन ने राइडर्स की 13 रनों से हराकर विजेता कप पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिथुन सिंह बघेल को दिया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि राहुल बाजपेई व जितेन्द्र सविता ने मैच की शुरूआत कराई। टास जीतकर राइडर्स के कप्तान सत्यम सविता ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइगर्स की टीम से मिथुन बघेल ने सर्वाधिक 73 रनों को योगदान किया। राइडर्स की टीम से अमन ने दो, शनि, लालू, अमित व सत्यम ने एक-एक विकेट हासिल किया। टाइगर्स इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट खोकर 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइडर्स इलेवन ने...