नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Adani Enterprises rights issue: गौतम अडानी समूह की कंपनी-अडानी एंटरप्राइजेज के निवेशक हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने नवंबर में अपनी बोर्ड बैठक में राइट्स इश्यू को मंजूरी दी थी। इसके लिए कंपनी ने सोमवार, 17 नवंबर को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है। बता दें कि बीते शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.29% की बढ़त दर्ज की गई थी और यह कारोबार के अंत में 2516.85 रुपये पर बंद हुआ।राइट्स इश्यू की डिटेल? अडानी एंटरप्राइजेज राइट्स इश्यू के तहत कुल 13,85,01,687 राइट्स इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनकी कुल राशि Rs.24,930.30 करोड़ होगी। ये शेयर आंशिक रूप से चुकता होंगे, जिनका अंकित मूल्य Rs.1 होगा। राइट्स इश्यू की कीमत Rs.1,800 तय की गई है। अडानी एंटरप्राइजेज ने राइट्स इश्यू में भाग लेने के ...