नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Ashnisha industries share: बाजार में बिकवाली के बीच मंगलवार को कुछ पेनी शेयर डिमांड में थे। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन अशनीशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में भी तेजी देखी गई। यह तेजी कंपनी के एक कॉरपोरेट एक्शन की वजह से आई है। आइए डिटेल में जान लेते हैं।क्या है कॉरपोरेट एक्शन अशनीशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 49.24 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। इस कदम को कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और भविष्य की विकास योजनाओं के लिए अहम माना जा रहा है। राइट्स इश्यू की घोषणा के अनुसार, मौजूदा शेयरधारकों को 13:8 अनुपात में नए शेयर खरीदने का अवसर मिलेगा, यानी 8 शेयरों पर 13 नए शेयर लेने का अधिकार। यह प्रस्ताव कंपनी को विस्तार योजनाओं के लिए पूंजी जुटाने, कर्ज का बोझ घटाने और शेयरधारकों को...