सोनभद्र, जनवरी 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिए उनके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि करने को लेकर सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। राज्य स्तर से आये प्रशिक्षक प्रोजेक्ट आफिसर प्रमोद बोराखेड़े, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. गिरधारी लाल एवं एआरओ अभिषेक सिंह ने प्रशिक्षण दिया। सीएमओ डा.अश्वनी कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की तरफ से टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने एवं टीकाकरण कौशल में वृद्धि के लिए राइज (रैपिड इम्यूनाइजेशन स्किल इन हंसमेंट) इ-लर्निंग प्लेटफार्म विकसित किया गया है। जिसमें जेएसआई संस्था सहयोग कर रही है। कहा कि राइज इ-लर्निंग प्लेटफार्म टीकाकरण मे...