पाकुड़, दिसम्बर 18 -- राइजोबियम कल्चर से चना बीज शोधन की दी जानकारी पाकुड़, प्रतिनिधि। अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चना फसल की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से राइजोबियम कल्चर द्वारा बीज शोधन का प्रशिक्षण एवं लाइव डिमॉन्सट्रेशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र महेशपुर एवं आत्मा पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। वैज्ञानिक डॉ. किरण मेरी कंडीर तथा आत्मा पाकुड़ के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मो. शमीम अंसारी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्वयं किसानों से बीज शोधन की प्रक्रिया कराई गई, जिससे किसान व्यवहारिक रूप से इस तकनीक को सीख सके। किसानों को बीज शोधन के दौरान आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई। इसमें बीज शोधन के समय, शोधन के पश्चात बीज को सुखाने की ...