प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पुलिस लाइन में चल रहे राज्य क्रिकेट टूनामेंट स्मृति कप अंडर-14 में बुधवार को दो मैच खेले गए। राइजिंग स्टार प्रयागराज और तुलसी क्रिकेट एकेडमी ने अपने मैच जीत लिए। पहला मैच दौलत हुसैन इंटर कॉलेज और राइजिंग स्टार प्रयागराज के बीच हुआ। राइजिंग स्टार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। रमन सिंह ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दौलत हुसैन की टीम 21 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरा मैच तुलसी क्रिकेट एकेडमी कुंडा और मुगरा बादशाहपुर की टीम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए तुलसी क्रिकेट एकेडमी की टीम 24 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बादशाहपुर की टीम 98 रन पर ही सिमट गई। किसन गुप्ता ने सर्वाधिक 33 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...