बलरामपुर, अगस्त 17 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। एजी हाशमी इंटर कॉलेज खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इंडिपेंडेंट डे फुटबॉल मानसून कप का फाइनल मुकाबला शनिवार को रोमांच और जोश से भरपूर रहा। निर्णायक मुकाबले में राइजिंग फ्लैम एफसी गौरा चौकी गोंडा ने मेजबान अवध यूनाइटेड फुटबॉल क्लब सादुल्लाह नगर को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। निर्धारित समय में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-3 गोल दागे। मैच में एक-एक गोल कर बढ़त बनाने की कोशिश में दोनों पक्षों के खिलाड़ी लगातार आक्रामक रहे, लेकिन समय समाप्त होने पर स्कोर बराबर रहा। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में राइजिंग फ्लैम एफसी ने बेहतरीन संयम और कौशल का प्रदर्शन करते हुए 4-3 से जीत हासिल की। विजेता टीम के कप्तान अहमान ने पूरी टीम का नेतृत्व शानदार...