कोडरमा, मार्च 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के पुरनाडीह स्थित राइजिंग पब्लिक स्कूल में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में स्कूल के बच्चों ने एक -दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली मनाई। शिक्षकों ने भी एक- दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर होली की बधाई दी। होली त्यौहार को लेकर सभी बच्चों ने मिलकर भक्ति गानों पर झूमते नजर आए। स्कूल निदेशक पवन कुमार ने कहा कि होली अधर्म पर धर्म की जीत का त्यौहार है। होली में बच्चों को होली त्योहार सावधानी पूर्वक एक- दूसरे के साथ मिलकर मनाने के लिए प्रेरित किया,ताकि किसी को क्षति ना हो। उन्होंने कहा कि होली शांति और सौहार्द का पर्व है। सभी लोग आपस में मिलजुल कर होली मनाए। निदेशक ने कहा कि कम समय पर स्कूल में बच्चों को मिलने वाली बेहतर सुविधा के कारण अभिभावक भी खुशी जाहिर कर रहे हैं। बे...