कोडरमा, अप्रैल 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । राइजिंग पब्लिक स्कूल पुरनाडीह में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। शिक्षकों, बच्चों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। निदेशक पवन कुमार ने बताया कि डॉ आंबेडकर की विचारधारा समानता, स्वतंत्रता, और सामाजिक न्याय पर आधारित थी। वे एक ऐसी समाज की कल्पना करते थे ,जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हो, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, से हो। भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ऐसा संविधान बनाया, जो सभी के लिए समानता और न्याय की गारंटी देता हो। वे शिक्षा को सामाजिक उत्थान का महत्वपूर्ण साधन मानते थे। मौके पर निदेशक पवन कुमार, त्रिभुवन कुमार,रंजन कुमार, सुधीर कुमार, नीतू कुमारी, रुची , तन्नु, पूजा, प्रियंक...