हरिद्वार, अप्रैल 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चौथी जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग के नौवें दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहला मैच पैशनेट क्रिकेट अकादमी और जिमखाना क्रिकेट अकादमी के बीच प्रकाश स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पैशनेट की टीम 145 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ऋषभ सिंह ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। जिमखाना की ओर से गेंदबाजी में पियूष ठाकुर ने तीन विकेट, गौरव और अविरल ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी जिमखाना क्रिकेट अकादमी 23.1 ओवर में 76 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए चिराग ने 11 रन बनाए। पैशनेट की तरफ से अमान हसन ने चार और राज ने दो विकेट हासिल किए। यह मुकाबला पैशनेट ने 69 रन से जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...