विकासनगर, जनवरी 21 -- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ ही छात्रों से प्रश्नोत्तरी की गई। इस दौरान प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में अंशिका कुमारी, किरन, चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान, नविका, आयुष, नंदिनी, निशा, कीर्ति, स्लोगन प्रतियोगिता में निधिराज, अदिती हरमनदीप कौर और प्रश्नोत्तरी में सोहिल एवं मनवीर सिंह पुरस्कृत हुए। एआरटीओ प्रवर्तन अनिल सिंह नेगी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी के साथ रोड साइन की जानकारी दी। वाहन चलाते हुए हेलमेट एवं शीट बेल्ट का प्रयोग करना, लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाने की सलाह दी। अंत में सड़क...