हल्द्वानी, जनवरी 31 -- हल्द्वानी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज वनभूलपुरा में शुक्रवार को कौशलम कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं की ओर तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। छात्राओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या सविता श्रीवास्तव ने कहा कि कौशलम कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके कौशल को विकसित करने में मदद करेगा। इस मौके पर डायट भीमताल प्रवक्ता ज्योतिर्मय मिश्र, मोनिका चौधरी, राजेश सक्सेना, नीतू रौतेला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...