नैनीताल, नवम्बर 4 -- नैनीताल। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं एसपी सेमवाल ने मंगलवार को राइंका लालकुआं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। अपर निदेशक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार खर्कवाल से पढ़ाई को रुचिकर और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से शैक्षणिक और व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग और सक्रिय रहने पर जोर दिया। बताया कि विद्यालय सामान्य शाखा के साथ महिला शाखा के रूप में अलग-अलग संचालित है। वर्तमान में सामान्य शाखा में 412 छात्र और महिला शाखा में 412 छात्राएं अध्ययनरत हैं। वर्ष 2025 में विद्यालय का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत और इंटरमीडिएट परिणाम 85 प्रतिशत रहा ...