चमोली, अक्टूबर 6 -- चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बैरागणा के विज्ञान लैब में सोमवार को एक भारी भरकम पेड़ टूट कर लैब की क्षत पर गिर गया। इससे विज्ञान लैब की क्षत को नुकसान हुआ है तथा वर्तमान में पेड़ गिरने से लैब में छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन करवाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में इस विद्यालय में पूर्ण भवन का अभाव है। विद्यालय में ऐसे अनेक पेड़ है जो भविष्य में कभी भी गिर सकते है जिससे विद्यालय भवन के साथ छात्र-छात्राओं को भी नुकसान एवं जानमाल की क्षति हो सकती है। विद्यालय हित में शीघ्र उपरोक्त भवन को पेड़ गिरने से हुई क्षति का आकलन किया जाय तथा इस पेड़ को हटाने की व्यवस्था की जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...