चमोली, अगस्त 7 -- राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला के भवन के पीछे का पुश्ता ढह गया है, जिससे कमरों को भारी खतरा हो गया है। यहां विद्यालय के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी है। वहीं विद्यालय का नया भवन तीन साल में भी पूरा नहीं हो पाया है, जिससे अभिभावक और शिक्षक बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ब्लॉक दशोली के अंतर्गत जीआईसी निजमुला का पुराना भवन जर्जर होने पर उसका कुछ हिस्सा दो साल पहले ध्वस्त कर दिया गया था। इसके बाद यहां नए भवन का निर्माण किया गया। अब विद्यालय परिसर में मौजूद कुछ कमरों में कक्षाएं संचालित की जाने लगीं। तीन साल से आधा ही भवन बन पाया। इस संबंध में निजमुला घाटी के एक शिष्टमंडल ने भवन निर्माण कर रही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता से भेंट कर वार्ता कर जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की है। मुलाक़ात करने ...