बागेश्वर, नवम्बर 19 -- कांडा, संवाददाता। बागेश्वर की अंतिम छोर पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पीएस डसीला स्मारक राइंका देवतोली भवन की एक करोड़, 37 लाख रुपये से हालत सुधरेगी। यह स्कूल कलस्टर स्कूल के रूप में चयनित हुआ है। भवन निर्माण के लिए काम शुरू हो गया है। जल्द विद्यालय भवन अलग स्वरूप में दिखेगा। पिछले साल कांडा महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूल को कलस्टर स्कूल के रूप में चयनित करने की घोषणा की थी। एक साल बाद घोषणा अपने स्वरूप में आने लगी है। राइंका देवतोली में भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एक करोड़, 37 लाख की लागत से भवन निर्माण होने लगा है। इस पर पीटीए अध्यक्ष सतीश उप्रेती, एसएमसी अध्यक्ष शंकर राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता बोरा, ग्राम प्रधान कुंदन बोरा, रवींद्र रावत, हीरा देवी, चंद्र राम, चंद्रशेखर रौतेला, र...