कोटद्वार, नवम्बर 9 -- राज्य स्थापना दिवस पर रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर व राइंका झंडीचौड़ में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राइंका जयदेवपुर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र‑छात्राओं ने गायन, नृत्य, भाषण और कविता पाठ के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, पहाड़ों की शांति और विकास की गाथा को प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए केवल एक जयंती नहीं, बल्कि भविष्य की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक है। इस अवसर पर कुमाऊँनी समिति की ओर से विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉक्टर सो...