विकासनगर, जुलाई 14 -- राजकीय इंटर कॉलेज चकराता में सोमवार को आयोजित अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में राजकीय इंटर कॉलेज चकराता को राजकीय इंटर कॉलेज ग्वासा पुल में समायोजित किए जाने का विरोध किया गया। अभिभावकों ने कहा कि इस समायोजन को तत्काल रद्द किया जाना चाहिए। इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में प्रधानाचार्य दीपक बिश्नोई ने सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि राइंका चकराता का समायोजन क्लस्टर विद्यालय के रूप में राइंका ग्वासापुल में होना प्रस्तावित है। कहा कि यह विद्यालय पुरोड़ी से 13 किमी दूर स्थित है। जबकि अन्य गांवों से यह दूरी 25 से 30 किमी पड़ती है। बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए अभिभावकों ने कहा कि राइंका चकराता सन 1972 से विकासखंड चकराता के मुख्यालय में स्थित है। इसका समायोजन किसी अन्य स्थान पर किया जाना न्यायोचित नहीं है। विद्यालय म...