रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 3 -- राजकीय इंटर कॉलेज कांडई दशज्यूला के विद्यालय भवन निर्माण के लिए 175.49 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति पर विधायक आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। विधायक नौटियाल ने कहा कि स्थानीय जनता द्वारा लंबे समय से विद्यालय भवन के निर्माण की मांग की जा रही थी जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति न केवल विद्यार्थियों के बेहतर शैक्षिक वातावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र शैक्षणिक विकास में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कहा कि छात्रो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए संसाधनों का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 175.49 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण का कार्य जल्द प्रारम्भ किया जाएगा। कहा...