बागेश्वर, अप्रैल 24 -- गरुड़। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अमस्यारी में धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डायट के प्रवक्ता डा.मनोज पांडे व विशिष्ट अतिथि दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि आज सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। लोगों का रुझान सरकारी विद्यालयों की ओर तेजी से हो रहा है। दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने विद्यालय में पुस्तकालय एवं वाचनालय का भी उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान एवं गणित की प्रदर्शनी लगाकर उपयोगी मॉडल प्रदर्शित किए।खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अध्यक्षता बीईओ कमलेश्वरी मेहता ने की तथा संचालन बाल विवेक जोशी ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य हरेंद्र सि...