चमोली, फरवरी 8 -- गैरसैंण। राजकीय अशासकीय इंटर कॉलेज की स्थापना के 50 वर्ष होने की खुशी में आगामी 28 से 30 मार्च तक विद्यालय परिसर में गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को पीटीए अध्यक्ष रघुवीर भंडारी की अध्यक्षता में विद्यालय में बैठक हुई। बैठक में समारोह के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। गोल्डन जुबली समारोह के उद्धाटन के लिए सीएम पुष्कर धामी एवं शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन नेगी, पूर्व जिपंस जगमोहन, पूर्व दर्जाधारी सुरेश कुमार, एसबीआई प्रबंधक अनिल गिरी, सुरेन्द्र नेगी,मनोज नेगी, केएस कंडारी, हितेन्द्र बिष्ट, जितेन्द्र मेहरा,चंदन परसारा, आशीष बिष्ट, अमन आदि कई अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...