पिथौरागढ़, मई 22 -- आजादी के बाद से अब तक अपने घर तक मोटर मार्ग पहुंचने का सपना देख रहे रांथी के ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। उन्होंने उग्र प्रदर्शन कर सड़क शीघ्र नहीं बनाने पर आदि कैलास यात्रा रोकने व भविष्य में पंचायत चुनावों के भी बहिष्कार की धमकी दी है। कहा है कि वे अब मांग पूरी होने तक शांत नहीं बैठेंगे। इस दौरान उमा देवी मंजू देवी तुलसी देवी दीपा देवी विमला देवी कमला देवी भावना ,सरिता बोरा, पंकज बोरा, दीवान मेहरा, देवेंद्र सिंह ,चतुर सिंह ,पान सिंह ,नृपेंद्र सिंह,हरीश शास्त्री धन सिंह ,राजेंद्र, धरम सिंह,पान सिंह बोरा, बसंत सिंह,हुकुम सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...