मधुबनी, फरवरी 4 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। श्रम विभाग की टीम ने मंगलवार को रांटी के एक मिठाई दुकान से बाल श्रमिक को विमुक्त कराया। श्रम अधीक्षक आशुतोष झा ने बताया कि श्रम विभाग का धावा दल ने गणेश स्वीट्स रांटी पेड़ा चौक से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया। धावा दल में अनूप शंकर कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजनगर, गोविंद कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका, राजेश कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बाबूबरही, हरी प्रसाद सर्वो प्रयास संस्था के प्रतिनिधि, संजय कुमार चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि विमुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति मधुबनी के समक्ष उपस्थापित कर उसे बाल गृह में रखा गया है। दुकान संचालक से जुर्माना वसूली एवं अन्य कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...