मधुबनी, सितम्बर 28 -- मधुबनी,एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर रविवार शाम रांति गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर पूरी आस्था के साथ मां दुर्गा की आरती में भाग लिया। मंदिर परिसर दीपों की रौशनी से जगमगा उठा और वातावरण "जय माता दी" के जयकारों से गुंजायमान हो गया। आरती के दौरान भक्तों ने साक्षी भाव से मां की आराधना की। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर शामिल हुईं और भजन-कीर्तन से माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया। मौके पर गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन समिति ने बताया कि नवरात्र के सभी दिनों में विशेष पूजा-अर्चना, कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में स्थानीय युवा मंडल का भी विशेष योगदान रहा। श्रद्धा, भक्ति और एकत...