मधुबनी, नवम्बर 26 -- मधुबनी। मधुबनी नगर निगम के वार्ड संख्या 17 में रांटी चौक से राजनगर जाने वाली बाईपास सड़क की स्थिति लंबे समय से अत्यंत खराब है। इलाके के लोगों का कहना है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की मरम्मत और देखभाल वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। हर साल बारिश का मौसम आते ही सड़क की बदहाली कई गुना बढ़ जाती है। बड़े-बड़े गड्ढों और पानी से भरे खड्डों के कारण इस मार्ग से गुजरना न सिर्फ मुश्किल बल्कि खतरनाक भी हो गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस सड़क से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। इनमें स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, महिलाएं, बुजुर्ग तथा छोटे-बड़े वाहन चालक शामिल हैं। लोगों का कहना है कि सड़क पर बने गहरे गड्ढों में गंदा पानी भर जाने से वाहन चालक कई बार गिरकर चोटिल हो जाते हैं, लेकिन अब तक इस समस्या क...