गुमला, जुलाई 4 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क पर केमताटोली गांव के समीप गुरुवार को एक बोलेरो का पिछला टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बोलेरो में एक ही परिवार के कुल नौ लोग सवार थे, जो सिमडेगा जिले के गुटबहार गांव में मेहमानी जा रहे थे। दुर्घटना में बोलेरो चालक एलवीन भेंगरा (35), किरण भेंगरा (52), अलगसीयुस भेंगरा (50), प्रफुलित कोंगाडी (45), जेबियर भेंगरा (52), प्रभा किंडो (51), विपुल भेंगरा (27), बेरोनिका तोपनो (50) और विनोद कोंगाडी (50) को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल बसिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...