रांची, अगस्त 2 -- रांची स्मार्ट सिटी परिसर को और बेहतर बनाने के लिए प्रस्तावित इको, कम्युनिटी और रिक्रिएशनल पार्क के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजधानी को खूबसूरत और आकर्षक बनाने की परिकल्पना के तहत नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने शुक्रवार को पार्क निर्माण की मंजूरी दे दी। विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने पार्कों के निर्माण का कार्यान्वयन जुडको को सौंपा है। जुडको ने डीपीआर तैयार कर लिया है। प्रधान सचिव ने जल्द से जल्द निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। यह पार्क दो हिस्सों में होगा। पैकेज -दो के तहत मंत्री आवास से आगे कम्युनिटी पार्क (3.98 एकड़) एवं इको पार्क (3.19 एकड़) निर्माणाधीन सिविक टावर के बगल में बनेगा। पार्कों के निर्माण लागत लगभग 30 करोड़ रुपए की होगी।पर्यटन स्थल होंगे पार्क प...