रांची, सितम्बर 16 -- रांची में स्थित झारखंड पुलिस के मुख्यालय में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डेटा सेंटर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई इस आग ने पूरे मुख्यालय में खलबली मचा दी।आग ने कैसे मचाया हंगामा? सुबह के शांत माहौल में जब लोग अभी नींद से जाग रहे थे, झारखंड पुलिस मुख्यालय का डेटा सेंटर आग की चपेट में आ गया। सूत्रों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तुरंत ही पूरे इलाके में धुआं फैल गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत एक्शन लिया और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दो दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डेटा सेंटर में काफी कुछ जल चुका था।क्या हुआ नुकसान? जांच जारी आग बुझने के बाद अब पुलिस मुख्यालय में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। डेटा सेंटर में रखे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्...