रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर बुधवार देर रात को रांची स्टेशन से 4 लाख 50 हजार रुपये का गांजा पकड़ा गया। आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त चेकिंग के दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के ओवरब्रिज के नीचे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को कई बैग के साथ पाया गया। शक होने पर जांच की गई। इसमें उनके पास आठ बोरियों में 45 किलोग्राम गांजा मिला। तीनों व्यक्ति मूलत: चंदा कुमार चौधरी, अभिषेक प्रधान और उपेंद्र चौधरी बक्सर बिहार के रहने वाले हैं। सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में जांच के बाद संदिग्धों की मोबाइल जब्त करते हुए मामला दर्ज कराया गया। पूरे अभियान में आरपीएफ के निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उपनिरीक्षक सोहन लाल, कमल दास, पवन कुमार, एएसआई रवि शेखर, स्टॉफ एमडी अलीम, आरके सिंह, हेमंत, ड...