रांची, जून 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के यात्री भी अब रामेश्वरम तक सीधी यात्रा के साथ समुद्र पर बने पंबन ब्रिज का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए 27 जुलाई से सात अगस्त तक भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेन ज्योतिर्लिंग दर्शन सहित दक्षिण भारत की यात्रा कराएगी। भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भागलपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन जैसे धार्मिक स्थलों तक जाएगी। यह 11 रात और 12 दिन की यात्रा कराएगी। ट्रेन का बोर्डिंग-डीबोर्डिंग स्टेशन भागलपुर, जसीडीह, मधुपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग होगा। ट्रेन में 720 स्लीपर बर्थ, एसी थ्री टियर की 70 सीटें हैं। इस टूर के लिए प्रति यात्री ...