रांची, जुलाई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। पहले दिन गुरुवार को श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रांची-भागलपुर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन रांची स्टेशन से रवाना हुई। श्रावणी मेला जाने वालों यात्रियों की काफी संख्या थी। इसके कारण देवघर एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, जयनगर एक्सप्रेस के अलावा हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ थी। श्रावणी मेला का जत्था रवाना होने के कारण रांची स्टेशन पर काफी भीड़ हो गई थी। इसके कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही थी। कई यात्रियों ने पूर्व से ही आरक्षित श्रेणी की बोगियों के टिकट ले लिए थे। इस कारण आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा था। देवघर होकर जाने वाली सभी ट्रेनों में भीड़ थी। बोगियों में भी पैर रखने की जगह नहीं थी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल और टीटीई की भी तैनाती की गई थी। श्रावणी...