मोतिहारी, अगस्त 14 -- घोड़ासहन। रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हरमू रोड के निकट शिवम अपार्टमेंट्स में स्थित मैजेस्टिक गैजेट्स प्रा.लि.नामक मोबाईल शोरूम का शटर तोड़ कर 30 लाख रुपये के मोबाईल सेटों की चोरी के मामले में झरोखर पुलिस ने एक शातिर को पकड़ा है। पुलिस सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थानाक्षेत्र के बसंतपुर खुर्द ग्राम में छापेमारी कर गिरोह के एक अन्य सरगना जीतन पासवान को गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व झरोखर थाना क्षेत्र के अठमोहान ग्राम में जावेद आलम के घर छापेमारी कर चोरी के दो आईफोन के साथ जावेद को गिरफ्तार किया गया था। थानाध्यक्ष असलम अंसारी के अनुसार,रांची कोतवाली पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराये गये सीसीटीवी फुटेज से भी जावेद आलम की पहचान हो गयी है। इधर जीतन पासवान की गिरफ्तारी के साथ घटना के समय पहने गये कपड़े, बैग, चप्पल, टोपी आदि को भी बर...