चक्रधरपुर, मार्च 3 -- आनंदपुर।रांची से मनोहरपुर आ रही कृष्णा बस सोमवार की शाम लगभग पौने चार बजे आनंदपुर अंतर्गत घाटबाजार के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। घटना के समय बस में लगभग दो दर्जन यात्री सवार थे। सभी यात्री आनंदपुर व मनोहरपुर की ओर आ रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ईलाज के लिए आस पास के निजी चिकित्सालयों में ले जाया गया है। वहीं आनंदपुर सीएचसी की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुँच कर घायलों का ईलाज करने में जुट गई है।घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय गाडी तेज रफ़्तार में थी। वहीं घाट बाजार के समीप मोड़ में बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गाडी के चालक शेखर आनंद ने बताया की गाडी की ब्रेक फेल होने से गाडी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होगया। घटना से गाडी में सवार चालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल ...