साहिबगंज, मार्च 23 -- साहिबगंज। जिला पशुपालन विभाग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण को लेकर शनिवार को डॉ. विनोद कुमार व डॉ. अभिनव झा के नेतृत्व में अनुसमर्थन दल यहां पहुंचा। दल के सदस्यों ने महादेवगंज, किसन प्रसाद, कोदरजन्ना, मिर्जाचौकी, मंडरो समेत अन्य स्थानों पर भ्रमण कर टीकाकरण, कृतिम गर्भाधान,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत अन्य कार्यक्रमों का जायजा लिया। दल अपनी रिपोर्ट रांची में पशुपालन निदेशालय को सौंपेगा। अनुश्रवण के समय जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...