साहिबगंज, मई 17 -- तालझारी/बोरियो । जीसीईआरटी (रांची) की राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को तालझारी व बोरियो प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का निरक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की।टीम के साथ यहां के डीइओ दुर्गानंद झा मौजूद थे। टीम में अनुश्रवण पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, श्रेयांश ओझा ने तालझारी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जसकुटी का निरीक्षण किया । संबंधित पदाधिकारी व विद्यालय के शिक्षकों को दिशा निर्देश दिये । बच्चों को विद्यालय में ठहराव एवं नामांकन के बाद भी बच्चे ड्रॉप आउट को लेकर यू डाइस एवं बाल पंजी से मिलान कर देखा । मौके पर बीइइओ रवीन्द्र मंडल, एमआइएस जिला प्रभारी मनीष कुमार, बीपीओ अटल बिहारी भगत, बीआरपी राजेंद्र मंडल आदि थे। इससे पहले जीसीईआरटी की टीम प्रखंड के राजकीय बुनियादी मध्य व...