रांची, मार्च 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमन साहू की संपत्ति झारखंड एटीएस जब्त करने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए एटीएस टीम झारखंड से नेपाल तक जुटाई संपत्ति की जानकारी जुटा रही है। एटीएस पता लगा रही है कि गैंगस्टर ने किन-किन सफेदपोश के नाम से संपत्ति खरीद रखी है। उन संपत्तियों के मौजूदा मालिकों से पूछताछ होगी। सभी को नोटिस देकर बुलाया जाएगा। हालांकि एटीएस टीम ने अमन की रांची की कुछ संपत्तियों की जानकारी पहले ही जुटा ली है। उसके करीबियों से इसमें पूछताछ भी की है। एटीएस का कहना है कि उसके भाई आकाश से भी पूछताछ की जाएगी। बताया गया है कि रांची में अमन साहू का एक अपार्टमेंट के अलावा व्यवसायिक इमारत भी है। झारखंड के कई जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ में भी उसकी संपत्ति है। उसने ये संपत्तियां अपने करीबियों के नाम पर ...