रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रांची से देहरादून (भाया- अयोध्या, लखनऊ) सीधी रेल सेवा की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि रांची से देहरादून, भाया अयोध्या, लखनऊ सेवा नहीं होने के कारण बुजुर्ग, महिलाओं, विद्यार्थियों, रोगियों को विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ता है। व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक पर्यटन के लिए भी इन शहरों के बीच सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग योगेंद्र प्रसाद ने रेल मंत्री से की है। बता दें कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद से ही राजधानीवासियों द्वारा रांची से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन की मांग जोर-शोर से की जा रही है। श्रीराम मंदिर जाने सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के ...