रांची, जुलाई 24 -- केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची में फ्लैश चार्जिंग बस के संचालन के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश जारी कर दिया है। फ्लैश चार्जिंग बस रांची से जमशेदपुर के बीच तो चलेगी ही, रांची शहर में भी परिचालन होगा। बस में एक साथ 135 लोग बैठकर यात्रा कर सकेंगे। फ्लैश चार्जिंग बस में दिव्यांगजनों के लिए बैठने की सीट आरक्षित रहेगी। चाय-कॉफी के लिए भी अलग से काउंटर होगा। इस बस की विशेषता है कि महज 15 सेकेंड चार्ज होने के बाद यह 40 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद दी। बता दें कि नागपुर के बाद रांची देश का दूसरा शहर होगा, जहां यह बस चलेगी।रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराय ...