रांची, अगस्त 26 -- टाटानगर से रांची तक की ट्रेन यात्रा की दूरी कम करने के लिए रेलवे सिल्ली और इलू के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल बनायेगा। दोनों स्टेशनों के बीच 5.9 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछाने के लिए यह पुल बनाया जाएगा। इलू स्टेशन से पुल बनाने का सर्वे भी पूरा हो गया है। झारखंड के सिल्ली और पश्चिम बंगाल के इलू स्टेशन के बीच करीब 140 करोड़ की लागत से यह नई बाईपास लाइन बिछाने की योजना को मंजूरी मिली है। रांची मंडल रेलवे जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण में जुटा है और लाइन के लिए लोगों की निजी जमीन की भी जांच की जा रही है। बताया जाता है कि सिल्ली और इलू के बीच बाईपास लाइन बनने से टाटानगर से रांची जाने में यात्रियों को 40 मिनट की बचत होगी। ट्रेनें मुरी स्टेशन को पार करके बाईपास लाइन से ही इलू होकर रांची तक जाएंगी। इससे रांची की दूरी 10 किलोमीटर कम हो...