मोतिहारी, अगस्त 12 -- घोड़ासहन। झरोखर थाना क्षेत्र के अठमोहान ग्राम में जावेद आलम के घर से रविवार को बरामद कीमती मोबाइल सेटों को रांची से चुराया गया था। मोबाइल के साथ गिरफ्तार जावेद आलम ने बताया कि अपने गिरोह के पांच अन्य साथियों के सथ पिछले 8 अगस्त को हरमू रोड स्थित मैजेस्टिक गजेट्स नामक शोरूम का शटर तोड़कर 30 लाख रुपए के 28 पीस एप्पल कंपनी के आई फोन की चोरी कर फरार हो गये थे। जावेद ने गिरोह के अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है। जिनमें घोड़ासहन का मोबिन देवान, सीतामढ़ी जिले के ढेंग निवासी जीतन पासवान, बैरगनिया निवासी लालबाबू महतो, लखन व नेपाली शामिल हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस कारवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...