खगडि़या, सितम्बर 6 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा के रहने वाले कुणाल पिछले चार दिन पहले ही रांची से अपने गांव मथार आया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह रांची में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। इधर शुक्रवार को गांव में आई बाढ़ के बाद अपने पिता की चल रही नाव पर पैसेंजर बिठाने के विवाद में बदमाशों द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह पढ़ने में काफी अच्छा था। लंबे समय के बाद गांव आया था। क्या पता था कि बदमाशों द्वारा उसकी हत्या कर दी जाएगी। कुणाल की मौत के सदमे को परिजन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिससे...