रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें 15 दिसंबर तक सामान्य हो सकती है। उड़ानों को नियमित करने के लिए इंडिगो ने पिछले तीन दिन से नई बुकिंग को काफी हद तक सीमित कर दिया है। जबकि, अधिकांश रद्द हुए विमानों के यात्रियों की पुरानी बुकिंग को रिशेड्यूल कर सफर से वंचित यात्रियों की समस्याओं को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। इंडिगो के अधिकारियों के मुताबिक, सफर से वंचित यात्रियों की समस्याओं को हल करने में काफी हद तक सफलता मिल रही है। रांची एयरपोर्ट पर अब बुकिंग और रिशेड्यूल के लिए गहमागहमी कम हो गई है। उनके मुताबिक, 15 दिसंबर तक सभी लंबित बुकिंग का निष्पादन हो जाएगा। इसके साथ ही उड़ान नियमित हो जाएगी। उड्ड्यन मंत्रालय और डीजीसीए की ओर से इंडिगो की दस फीसदी उड़ानों में कटौती का जुर्माना लगाने पर रांची पर भी इसका अ...