रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़। एएसआई राहुल सिंह की मौत के मामले में सीआईडी की तफ्तीश जारी है। इसी क्रम में बुधवार को रांची सीआईडी की टीम एक बार फिर रामगढ़ पहुंची और अनुसंधान किया। अनुसंधान के क्रम में सीआईडी की टीम ने रामगढ़ थाने के कई दस्तावेजों अवलोकन किया। कुछ गवाहों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली गई। सीआईडी टीम ने बताया राहुल सिंह की मौत के मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...