रांची, अगस्त 4 -- प्रवीण मिश्र रांची। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने संबद्ध स्कूलों में नियमों के पालन और डमी छात्रों के नामांकन को लेकर काफी सख्त है। इसके लिए बीते 31 जुलाई को सीबीएसई की टीम ने झारखंड सहित देश के पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के चुनिंदा स्कूलों में एक साथ औचक निरीक्षण किया। सीबीएसई की टीम राजधानी रांची के एक स्कूल में भी पहुंची। औचक निरीक्षण का उद्देश्य यह जांचना था कि स्कूल बोर्ड के नियमों के अनुसार संचालित हो रहे हैं या नहीं। विशेष रूप से यह देखना था कि कहीं स्कूल अनुपस्थित छात्रों का नामांकन दिखाकर बोर्ड को गुमराह तो नहीं कर रहे। साथ ही स्कूल शिक्षा, बुनियादी ढांचे और अन्य आवश्यक शैक्षणिक मानकों का पालन कर रहे हैं की नहीं। टीम जल्द बोर्ड को सौंपेगी रिपोर्ट सीबीएसई की औचक निरीक्षण करनेवाली टीम...