रांची, मई 8 -- फर्जी जीएसटी इनवॉइस मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड के रांची, जमशेदपुर और कोलकाता समेत कुल 9 जगहों पर ईडी ने छापा मारा है। इस दौरान इन सभी जगहों पर ईडी के अधिकारी तलाशी ले रहे हैं। ईडी ने गुरुवार सुबह शिव कुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता सहित कई आरोपियों के घरों पर छापा मारा है। ईडी का आरोप है कि इन सभी ने करीब 14 हजार करोड़ रुपए के फर्जी जीएसटी इनवॉइस बनाकर घोटाला किया है। इन सभी आरोपियों ने 90 से ज्यादा शेल कंपनियां बनाकर जीएसटी चोरी की है। अब जीएसटी की अलग-अलग टीमें इनके ठिकानों पर पहुंचकर तलाशी कर रही हैं।क्या है पूरा मामला गुरुवार सुबह ईडी के अधिकारियों के टीम अलग-अलग शहरों में छापा मारने के लिए पहुंची। इस दौरान आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चल रहा है। ईडी का आरोप है कि इन सभी ने कुल 14,325 करोड़ रुपए के फ...